साफ़-सफ़ाई

तुम अगर अपने आस-पास, घर, स्कूल व अपने परिवेश की साफ़ सफाई करना चाहो तो क्या-क्या स्वयं कर सकते हो और क्या क्या करने में तुम्हें अपने मित्रों, संबंधियों, शिक्षकों और अन्य लोगों की सहायता लेनी पड़ सकती है?


1. किसी को भी अगर कूड़ेदान की बजाय बाहर कूड़ा फेंकते हुए देंखे तो उसे रोककर कूड़ा कूड़ेदान में ही डालने के लिए कह सकते हैं।


2. अपने घर के आसपास गंदगी न हो इस बात का ख्याल खुद रख सकते हैं।


3. लोगों को साफ-सफाई से होने वाले फायदे के बारे में बता सकते हैं।


4. किसी को भी घर के बाहर, स्कूल के बाहर या फिर सड़क पर गंदगी करता देख उसे मना कर सकते हैं।


5. घर के बाहर या फिर स्कूल के आसपास कही पर भी जल भराव होने पर नगर निगम को इस बात की सूचना दे सकते हैं।


6. गर्मी का मौसम आ गया है। ऐसे में लोग घरों में कूलर का इस्तेमाल करेंगे। इसलिए कूलर का पानी 2 से 3 के अंदर बदल दें। साथ ही लोगों को ऐसा करने के लिए जागरूक करें।


1